संवाददाता, सितम्बर 16 -- बलरामपुर, आगरा, मेरठ के बाद अब यूपी के देवरिया जिले में भी एक धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है। जिले में धर्मांतरण के नए-नए सामने आ रहे मामले के बीच पुलिस ने एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोतवाली में रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी विक्रांत वीर ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। उधर रामलीला मैदान रोड स्थित ईजी मार्ट को भी सील करते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। उस्मान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। पुलिस अब उसकी पत्नी की तलाश में जुटी है। शहर के रामलीला मैदान स्थित ईजी मार्ट में काम करने वाली मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने 7 सितंबर को एसएस माल/ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुमजहॉ व साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्...