पटना, नवम्बर 18 -- भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक सह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार की शाम को पटना पहुंचे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय सह पर्यवेक्षक साध्वी निरंजन ज्योति भी पहुंची हैं। पटना एयरपोर्ट पर इन दोनों नेताओं का स्वागत हुआ। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आदि नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...