हमीरपुर, अगस्त 9 -- यूपी के सरकारी स्कूलों में आए दिन अजब-गजब कारनामे पाए जाते हैं। इसी क्रम में हमीरपुर जिले का एक उच्च प्राथमिक स्कूल सुर्खियों में आ गया है। इस सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक खुद नहीं पढ़ाते थे। दो साल से उन्होंने अपनी जगह अपने ड्राइवर को पढ़ाने के काम में लगा रखा था। शुक्रवार को प्राथमिक जांच में इसका भंडाफोड़ हुआ तो बीएसए ने उसे सस्पेंड कर दिया है। विस्तृत जांच भी कराई जा रही है। एक तरफ पचास से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की पेयरिंग को लेकर हलचल मची है, दूसरी तरफ ड्राइवर से पढ़वाने जैसी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। यह मामला मौदहा के कपसा उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। शुक्रवार को कुछ मीडियाकर्मी इस विद्यालय में पहुंचे तो वीरू सिंह का ड्राइवर रामसहाय बच्चों को पढ़ाता मिला। मीडियाकर्मियों ने पूछा तो उसने बताया कि शिक्षि...