नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- लखनऊ शहर से अवैध बस्तियों को हटाया जाएगा। कमिश्नर ने सात दिनों में यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त् कार्यकक्ष में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। शहर में बढ़ती भिखारियों की संख्या को देखते हुए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कमिश्नर रोशन जैकब को संबंधित विभागों के मातहत अधिकारियों ने रिपोर्ट दी। बताया कि उन्नाव, बराबंकी, रायबरेली, अमेठी, बहराइच और सीतापुर से भिक्षावृत्ति करने वाले लोग नगर निगम की जमीन पर अवैध बस्तियां बनाकर रहने लगे हैं। इनकी संख्या काफी अधिक हो गई है। ऐसी सभी बस्तियों को प्रशासन ने चिह्नित किया है। इस संबंध में कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि ऐसी सभी बस्तियों को एक सप्ताह में व्यापक अभियान चलाकर खाली कराएं। महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत अपना घर सं...