वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 2 -- Train Canceled: कोहरे का मौसम आने के चलते रेलवे बरेली-मुरादाबाद-सहारनपुर मार्ग 30 दिन बाद बरेली होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों का संचालन तीन महीने को बंद करेगा। रेल बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों की सूची सहित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। एक दिसंबर से एक मार्च तक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों के संचालन फेरे कम किये जाएंगे। 30 दिन चलने वाली ट्रेनों को 15 से 17 फेरे को ही चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है, घने कोहरा के कारण हर साल रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन बंद करता है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद रखने की घोषणा रेलवे ने कर दी है। बरेली-सहारनपुर-दिल्ली रूट की कई ट्रेनों की भी सूची जारी की गई है। निरस्त रहने वाली ट्रेनों में बरेली होकर गुजर...