मेरठ, मई 8 -- यूपी के मेरठ में सेंट्रल मार्केट मामले में आवासीय भूखंड संख्या 661/6 पर बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के साथ ही उन सभी 523 अवैध निर्माणों की बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे, जिन्हें आवास एवं विकास परिषद से नोटिस दिए जा चुके हैं। परिषद बिजली और पानी के कनेक्शन कटवाने के लिए जल्द ही पीवीवीएनएल और नगर निगम अधिकारियों को पत्र भेजेगा। इसके साथ ही अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को भी पत्र भेजकर पुलिस बल के साथ ही मजिस्ट्रेट नामित करने की मांग भी की जाएगी। आवास एवं विकास ध्वस्तीकरण के लिए पहले ही 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर चुका है, जो 15 मई को खोला जाना है। आवास एवं विकास परिषद की शास्त्रीनगर आवासीय योजना में लोगों ने आवासीय भूखंडों पर भू-उपयोग परिवर्तन कर अनाधिकृत निर्माण कर व्यावसायिक गतिव...