मुजफ्फरनगर, अप्रैल 6 -- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के 300 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन्हें दो-दो लाख रुपये के बांड भरने के आदेश भी दिए गए हैं। दरअसल ये वो लोग हैं जिन्होंने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन सभी लोगों की पहचान करके नोटिस जारी किया। नोटिस जारी होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद पुलिस ने कुल 300 लोगों को नोटिस जारी किए हैं तथा और लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने वे नोटिस जारी किये हैं। नोटिस में संबंधित लोगों से 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद दो-दो लाख रुपये के बांड भरने को कहा ग...