अलीगढ़, जून 14 -- यूपी सरकार ने अलीगढ़ नगर निगम के ताला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसका उद्देश्य 150 साल से अधिक पुराने ताला उद्योग की जड़ों को प्रदर्शित करना है। अलीगढ़ के नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीना ने शनिवार को बताया, 'ताला और तालीम के नाम से पहचाने जाने वाले अलीगढ़ की आने वाले दिनों में 'लॉक म्यूजियम' के नाम से नई पहचान बनने जा रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत लगभग 27 करोड़ की लागत से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सबसे बड़ा ताला संग्रहालय (लॉक म्यूजियम) बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ताला संग्रहालय की कार्य योजना की स्वीकृति नगर विकास मंत्रालय द्वारा दे दी गई है तथा अब संग्रहालय बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी और शा...