वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 23 -- Bulldozer Action in Bareilly: यूपी के बरेली शहर में पीलीभीत रोड पर दो दिन से बुलडोजर गरज रहा है। कल यानि शनिवार को 16 दुकानें गिराई गई थीं। रविवार को कपड़ों का तीन मंजिला शोरूम ढहा दिया गया। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मोहम्मद आरिफ के कपड़ों के शोरूम पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। मोहम्मद आरिफ, 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जाते हैं। बीडीए ने शनिवार को जगतपुर क्षेत्र में 16 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया था। पीलीभीत रोड स्थित मोहम्मद आरिफ का कपड़ों का आलीशान तीन मंजिला शोरूम को बीडीए पूरी तरह तोड़ नहीं पाई तो रविवार से अभियान फिर से शुरू कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। बीडीए की टीम पुलिस-पीएसी के स...