मेरठ, फरवरी 12 -- यूपी के मेरठ में मंगलपांडेनगर स्थित केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) दफ्तर में बुधवार शाम सीबीआई टीम ने छापा मारा। सीजीएसटी के दो दफ्तरों के भवन आसपास होने के कारण सीबीआई टीम दूसरे कार्यालय परिसर में पहुंच गई। सीबीआई पहुंचने की सूचना दूसरे कार्यालय परिसर पहुंची तो मौका पाकर दो अधिकारी फरार हो गए। टीम ने दूसरे कार्यालय परिसर पहुंचकर वहां मिले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर सीजीएसटी गेस्ट हाउस ले जाकर पूछताछ शुरू की। दिल्ली-गाजियाबाद से सीबीआई की टीम बुधवार को मेरठ पहुंची। टीम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने स्थित केंद्रीय जीएसटी दफ्तर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम को सीजीएसटी के दूसरे दफ्तर में छापा मारना था, लेकिन वह जानकारी के अभाव में दूसरे कार्यालय परिसर में पहुंच गई। जानकारी करके जब तक सीबीआई टीम सूच...