मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद शहर के मल्टी सेक्टोरियल स्कूल सोनकपुर की छह से अधिक छात्राओं ने शोहदों से तंग आकर स्कूल आना छोड़ दिया है। इसके अलावा इस सत्र में छह छात्राओं ने नाम भी कटवा लिया है। कई छात्राएं ऐसी हैं, जो लंबे समय से स्कूल ही नहीं आ रही हैं।कभी-कभार परिजनों के दबाव में वे एक-दो दिन आती हैं, लेकिन फिर घर पर रहना ही मुनासिब समझती हैं। इस मामले में कांशीराम नगर कॉलोनी के लोगों ने बीएसए को पत्र भी लिखा था। दूसरी ओर बीएसए ने एसएसपी को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक भोला सिंह को मल्टीसेक्टोरियल कंपोजिट विद्यालय सोनकपुर में शिफ्ट किया गया है। यह विद्यालय एमडीए की सोनकपुर योजना के अंतर्गत शहरी गरीब आवासों के बीच है। आरोप है कि मिलक स्कूल के लड़के कांशीराम कॉलोनी में आकर छात्र...