संवाददाता, जून 10 -- यूपी के शाहजहांपुर के कैंट इलाके में मंगलवार को विरोध के बीच बुलडोजर गरजता रहा। अतिक्रमण के खिलाफ रक्षा संपदा विभाग और कैंट बोर्ड की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। रोडवेज बस अड्डे के सामने अवैध रूप से बनी दुकानों और अन्य निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद हालात को संभालने के लिए सेना और पुलिस बल बुलाना पड़ा। इस इलाके में अवैध कब्जों को लेकर पहले ही कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे। बावजूद इसके लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार सुबह विभाग की टीम भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पहुंची तो दुकानदारों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने सेना के जवानों को बुला लिया। यह भी पढ़ें- हत्या करने से 1...