हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 12 -- यूपी के आगरा में शादी के सात दिन बाद ही घर से नकदी-जेवरात समेट कर दुल्हनों के भागने के दो मामले सामने आए हैं। पीड़ित ससुरालवालों ने बाह और अछनेरा थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच की बात कही है। बताया गया है कि बटेश्वर के युवक की शादी पिनाहट क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ चार जून को हुई थी। युवक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार आधी रात तक वह दुल्हन के साथ कमरे में था। आंख लगने के बाद दुल्हन घर में रखे 15 हजार रुपये, सोने-चांदी के पहने और रखे हुए जेवर समेट कर घर से भाग गई। बताया जा रहा है कि जब लघुशंका के लिए आंख खुली तो दुल्हन कमरे में नहीं मिली। घर में ढूंढ़ा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इससे पूरा परिवार सन्न रह गया। मायके में पता किया तो वहां से बताया गया कि दुल्हन यहां नहीं आई है। ...