अलीगढ़, मई 22 -- अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र में दो दुल्हनें शादी के दो दिन बाद ही लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। आरोप है कि शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने भी हजारों की नगदी हड़प ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शादी कराने वाली महिला व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। वहीं,पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। चंपा विहार साकेत कालोनी में निवासी मानव बंसल की शादी 14 मई को बुलंदशहर के खुर्जा में चामुंडा मंदिर दशहरा में नेहा से हुई थी। यह शादी धनीपुर ब्लाक स्थित मोहन नगर निवासी पुष्पा देवी, सूर्य विहार निवासी प्रदीप शर्मा व कमलेश और बबलू ने कराई थी। उस समय मानव नेहा को विदा कराकर अपने घर ले आया। 15 मई को युवती के भाई भाई आए, जो उसे विदा कराकर अपने साथ ले गए। भाइयों के नाम सोनू व प्रदीप शर्मा बताए गए। इसी बीच ने...