संवाददाता, अक्टूबर 15 -- Employment fair in Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में मंगलवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेले के उद्घाटन के दिन लगभग 17 कंपनियों ने भाग लिया और कुल 262 उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर चुना गया या शॉर्टलिस्ट किया गया। यह कार्यक्रम गोरखपुर क्षेत्रीय रोजगार अवसर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से एमएमएमयूटी में 14 और 15 अक्तूबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मंगलवार को गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रभारी डीएम एवं सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी व डीडीओ राजमणि वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यह भी प...