मुख्य संवाददाता, जून 1 -- गोरखपुर में बेतिया एस्टेट की जमीन पर रह रहे 73 लोगों की खतौनी रद हो सकती है। बिहार सरकार के राजस्व अधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने इन सभी 73 लोगों की खतौनी को रद करने का मुकदमा एसडीएम सदर कोर्ट में दर्ज कराया है। अफसर की दलील है कि यहां काबिज सभी 73 लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन की मूल मालकिन रानी जानकी कुंवर का नाम हटवाकर अपना नाम चढ़वा लिया था। उन्होंने कोर्ट में इसका प्रमाण भी लगाया है। अब इस मामले में इसी महीने सुनवाई है जिसमें दोनों पक्षों की दलील सुनी जाएगी। वहीं जनवरी 2025 में इसी कोर्ट में 41 लोगों के खिलाफ बेदखली का केस भी दर्ज कराया है। बिहार एस्टेट का दावा है कि करीब पांच हेक्टेयर जमीन पर लोग लंबे समय से अतिक्रमण कर रह रहे हैं। नोटिस के जवाब में किसी की तरफ से कोई साक्ष्य नहीं दिया गया। बेतिया एस्टेट की ...