प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 6 -- यूपी के कानपुर के सर्किल रेट में शुक्रवार को 29.52% की वृ़द्धि की गई है। इससे जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे। रजिस्ट्री विभाग ने इस बार बाजार मूल्य और वास्तविक मूल्य के अंतर को काफी कम किया है। नौ साल बाद पिछले वर्ष 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ कानपुर के स्वरूप नगर की जमीन लखनऊ के हजरतगंज से भी महंगी हो गई है।नई दरें शनिवार से लागू जिले में सबसे ज्यादा आवासीय सर्किल रेट जाजमऊ एमरॉल्ड गुलिस्तां में 73.91% की वृद्धि हुई है। कॉमर्शियल में स्वरूप नगर में सर्वाधिक 57.89% सर्किल रेट बढ़ाया गया है। शहर में सबसे महंगा आवासीय इलाका स्वरूप नगर और कॉमर्शियल में बिरहाना रोड है। नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं। शहरवासी इसे एनआईसी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। प्रस्तावित रेट पर आईं 75 आपत्तियों को निस्तारित कर दि...