आलोक शर्मा, अक्टूबर 26 -- सड़क पर 2002 लुटेरे घूम रहे हैं। इनमें चेन स्नेचर, छिनैती और राह चलते मोबाइल लूटने वाले शामिल हैं। सड़क के इन लुटेरों पर अब पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। राह चलते लोगों से चेन स्नेचिंग, लूट और छिनैती करने वाले ऐसे अपराधियों की कुंडली तैयार हो रही है। इनका सत्यापन भी शुरू कर दिया गया है। सत्यापन पूरा होने के बाद ऐसे अपराधियों पर क्षेत्रीय पुलिस निगाह रखेगी। पुलिस ऐसा इसलिए कर रही ताकि मोबाइल लूट, पर्स छिनैती और चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। चेन स्नेचिंग, छिनैती और राह चलते लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल सख्त हैं। इस तरह का अपराध करने वालों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए उन्होंने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऐसे अपराधियों का डोजियर तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। ...