गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर चिड़ियाघर परिसर के बाहर भी बर्ड फ्लू का प्रसार हो गया है। शहर के अलग-अलग इलाकों की चार दुकानों से लिए गए मुर्गे के नमूने पॉजिटिव मिले हैं। जबकि चिड़ियाघर में मृत मिले कौए में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। शनिवार को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। नगर निगम, जिला प्रशासन, चिकित्सा और पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक हजार से अधिक मुर्गों को दफनाया है। साथ ही 21 जून तक मुर्गों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव मिले मुर्गे के सभी सैंपल फुटकर दुकानों से लिए गए थे। शुरुआती जांच में अभी दुकानदारों से यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उन्होंने इन मुर्गों को कहां से खरीदा था। उनका कहना है कि उन्होंने मुर्गों की ख...