वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 27 -- यूपी के बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित गुलजार मार्केट रुद्र शक्ति भवन के नाम से अवैध रूप से बने दो मंजिले कॉम्प्लेक्स को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने पांच बुलडोजर और एक पोकलेन लगाकर जमींदोज कर दिया। भवन में 17 दुकानें और ऊपर कॉमर्शियल रूम थे, जिनको महज कुछ घंटों में ध्वस्त कर दिया गया। यह मार्केट करीब 40 साल पुरानी बताई गई। शनिवार की दोपहर को बीडीए के नये कार्यालय में तमाम व्यापारी और दुकानदार अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे। वहां हंगामा करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। बीडीए अधिकारियों से नोकझोंक तक कर डाली। व्यापारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद बीडीए की टीम बुलडोजर लेकर इज्जतनगर पहुंच गई। आईवीआरआई रोड स्थित कॉम्प्लेक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया...