नई दिल्ली, जनवरी 27 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। रायबरेली में अब इनको स्मार्ट क्लास के साथ पढ़ने में आसानी होगी। इसका उद्घाटन शनिवार को सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया। राजकीय इण्टर कॉलेज में संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब का सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। विधायक सदर ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। जिससे वे अपनी शिक्षा में सुधार कर सकेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रो...