बाराबंकी, फरवरी 1 -- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नहर कटने से गांव में पानी घुस गया। सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कत होने लगी है। घरों के सामने बाढ़ जैसे हालत दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन कर माइनर की पटरी मरम्मत करने की सूचना दे दी है। अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से गांव के लोगों में डर सताने लगा है।  क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास बीती रात करीब 12:00 बजे गांव के पास से गुजरी शाहपुर माइनर कट गई। जिससे पानी गांव में भरने लगा। सुबह लोग जागे तो गांव में चारों ओर पानी ही अपनी नजर आया।  विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी मुखिया के खेत के पास शाहपुर माइनर कट जाने से गांव में पानी भर गया। ग्रामीण खलील अहमद, अजीज अहमद, रवि सिंह, अशोक शर्मा, राममिलन वर्मा, विनोद वर्...