नई दिल्ली, जनवरी 30 -- लखनऊ में नक्शे के विपरीत बने 83 अपार्टमेंट गिराए जाएंगे। इन सभी में एलडीए ने नोटिस चस्पा कर दी है। इन्हें 14 दिनों का नोटिस दिया गया है। इसके बाद बुलडोजर चलना शुरू हो जाएगा। पहले दो अपार्टमेंट तोड़े जाएंगे। 83 अपार्टमेंट में लगभग 2000 फ्लैट बने हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर इन्हें गिराया जा रहा है। इनका निर्माण वर्ष 2009 से 2012 के बीच में हुआ था। बिल्डरों ने नियम कानून ताख पर रखकर इनका निर्माण कराया जिसका खामियाजा यहां के लोग बेघर होकर उठाएंगे। हाईकोर्ट में वर्ष 2012 में अवैध निर्माण पर एक पीआईएल दाखिल हुई थी, जिसमें 83 बिल्डिंग अवैध बनने की रिपोर्ट दी गई थी। एलडीए ने इन अपार्टमेंट के खिलाफ उस समय सीलिंग की कार्रवाई की थी। ध्वस्तीकरण का आदेश भी था लेकिन इमारतें तोड़ी नहीं जा सकीं। बिल्डरों ने इसे बेचकर अध्यासित करा डाला...