वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 9 -- यूपी के मुरादाबाद में विकास प्राधिकरण की दो नई टाउनशिप को लेकर शहरवासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। कागजी औपचारिकताओं में समय लगने के कारण दोनों टाउनशिप दिवाली बाद लांच की जाएंगी। प्राधिकरण अधिकारियों के स्तर पर लांचिंग को लेकर तैयारियां पूरी हैं। उनका कहना है कि रेरा से एप्रूवल मिलते ही दोनों योजनाएं लांच की जाएंगी। समय से फाइल एप्रूव्ड होने पर गोविंदपुरम योजना दिवाली पर ही लांच कर दी जाएगी। सहयाद्रि (सोनकपुर योजना) और गोविंदपुरम टाउनशिप के लेआउट को भी एमडीए बोर्ड बैठक से मंजूरी मिल चुकी है। रेरा में भी फाइल भेजी जा चुकी है। दोनों टाउनशिप शहर की प्रमुख लोकेशन पर विकसित की जा रही हैं। यह भी पढ़ें- यूपी में दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा प्लेन, रनवे से उतरा विमान, मचा हड़कंपगोविंदपुरम योजना में होंगे 600 प्लॉट...