संवाददाता, मई 24 -- यूपी के देवरिया शहर में एक सीसी रोड पर हो रहे नाला निर्माण की जद में आने वाले भवनों में 25 से अधिक आलीशान मकान शामिल हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए खुद भवन स्वामी इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं। इंजीनियर इसलिए ताकि घरों को तोड़ते का काम करीने से किया जाए और मकान को कम से कम नुकसान पहुंचे। मकान मालिकों को गुरुवार को नोटिस मिले। इसके बाद से इलाके में खलबली मची हुई है। प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहीं जिन भवनों के मालिकों का नाम पालिका को नहीं पता है उनके भवन पर फर्म के नाम से ही नोटिस चस्पा कर दिया गया है। शहर में जल निकासी के लिए सीसी रोड पर जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले निर्माण कार्य को कतरारी मोड़ से शुरू कर रामनाथ देवरिया मोहल्ले तक नाले के दोनों दीवारों क...