मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- नया मुरादाबाद के सेक्टर-7 में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का रविवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारकर मौके से चार युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गईं युवतियां दिल्ली, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बलिया की रहने वाली हैं, जबकि युवक अमरोहा जिले के बताए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर-7 स्थित इस मकान में देह व्यापार होने की शिकायतें और जानकारी लगातार पुलिस को मिल रही थीं। रविवार को सटीक सूचना मिलने पर सीओ हाईवे राजेश कुमार, सीओ सुनीता दहिया और प्रभारी निरीक्षक पाकबड़ा योगेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। मौके पर पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में चार युवतियां पाई। इनकी उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। साथ ही तीन युवक भी पकड़ में आए। पुलिस के म...