वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 17 -- आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। शुक्रवार को यूपी के मुरादाबाद में मंडलीय भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। शहरवासी आकाशीय रामलीला के साक्षी बनेंगे। आसमान से लेकर धरती तक चारो तरफ अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। नगर निगम ने कार्यक्रम की तैयारियां कर ली हैं। इस बार शो में डेढ़ हजार ड्रोन शामिल रहेंगे। शो के जरिए श्रीराम के आदर्शों और सामाजिक संदेशों की झलक आसमान में दिखाई जाएगी। ड्रोन शो में राम-रावण युद्ध, स्वच्छता, सामाजिक एकता जैसे विषयों पर आकृतियां उभरेंगी। इसके अलावा पूरे महानगर में 11 लाख दिए भी जलाए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कैंप कार्यालय पर अधीनस्थ अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सभी को जिम्मेदारियां बांटीं। यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले 10 लाख छा...