लखीमपुर, अक्टूबर 21 -- मध्य एशिया का सबसे खतरनाक माना जाने वाले सांप स्पेक्टेकल्स कोबरा इंसानी बस्तियों में पहुंच रहे हैं। कोबरा के इस स्वभाव की वजह से जहां लोगों की जान को खतरा है, वहीं सांप की इस प्रजाति पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में वन विभाग ने इनको रेस्क्यू करने का अभियान शुरू किया है। इन सांपों को लेकर चले अभियान में 15 दिन में दो सांपों को रेस्क्यू कर दुधवा के जंगल में छोड़ा गया है। लखीमपुर के वन विभाग का मानना है कि ये सांप चूहों के शिकार के चक्कर में उनके पीछे दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आ रहे हैं। इस खास प्रजाति के सांप को पलिया क्षेत्र के अंर्तगत बनगवां से रेस्क्यू किया गया। एक घर में दो स्पेक्टकेल्स कोबरा विभाग की टीम को मिले। दुधवा टाइगर कंजर्वेशन की मोटीवेटर नाजरून निशा ने बताया कि इस प्रजाति के ...