संवाददाता, अगस्त 16 -- यूपी के अलीगढ़ में मेयर की फैक्ट्री में एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवारीजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर देरी से अस्पताल ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने कई घंटे तक शव को उठने नहीं दिया। हालांकि बाद में मेयर खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ खड़े रहने और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाकर शांत किया। मामला अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला बाईपास पर स्थित मेयर प्रशांत सिंघल की फैक्ट्री का है। यहां शुक्रवार को एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी के रहने वाले 55 वर्षीय सुशी मेयर की फैक्ट्री में काम करते थे। रोज की तरह शुक्रवार को वे काम पर गए थे। वहां अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और हालत बिगड़ गई। उन्हें जीवन ...