ध्रुव शंकर तिवारी, नवम्बर 7 -- यूपी के प्रयागराज में एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित विभिन्न बैंकों में आठ लाख 42 हजार ऐसे खाते हैं, जिनमें पिछले दस वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। इन खातों में 360 करोड़ रुपये डंप पड़े हैं। अब इस धनराशि को संबंधित खाताधारकों को वापस दिलाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 'आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान' चलाया है। आरबीआई के निर्देश पर प्रयागराज के बैंकों में डंप पड़ी राशि के दावेदारों की तलाश की जाएगी। ये ऐसे खाताधारक हैं जिनके खाते दस वर्षों से निष्क्रिय हैं और इनमें कोई लेनदेन नहीं हुआ है। ऐसे चालू और बचत खातों में कुल 360 करोड़ रुपये हैं। यह राशि ऐसी है, जो किसी खाताधारक की मौत होने, खाता संचालन भूल जाने, हस्ताक्षर या फोटो का मिलान नहीं होने के कारण संबंधित बैंक की ओर से अनक्ले...