नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- यूपी के गोरखपुर में अवैध कॉलोनियों पर योगी सरकार का ऐक्शन हुआ है। यहां जीडीए सीमा क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग कर बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर शुक्रवार को प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने खोराबार थाना क्षेत्र में चार अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियन्ता विवेक कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता राज बहादुर सिंह, संजीव कुमार तिवारी, ज्योति राय, अजय कुमार पाण्डेय एवं अवर अभियंता शोभित कुमार कन्नौजिया, सुनील कुमार शर्मा, मनीष त्रिपाठी, रोहित पाठक, प्रभात कुमार निषाद, दीपक कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार गौड़ समेत अन्य ताल कंदला पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में क्षेत्रीय पुलिस व पी...