नई दिल्ली, जुलाई 29 -- विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ में स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर संचलन, सुरक्षा और टिकट छोड़कर बाकी सभी यात्री सेवाएं निजी हाथों में रहेंगी। इस सम्बंध में रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड ने आरएलडीए (रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) को जिम्मेदारी सौंपी है। पहले फेज में इंटीग्रेटेड स्टेशन फैसिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसएफएम) के प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ और गोमतीनगर स्टेशन को चुना गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अनवर हुसैन ने आरएलडीए के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है। इसके अनुसार आरएलडीए यात्री सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित ...