वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 16 -- मुरादाबाद मंडल में बालामऊ स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम आज से शुरु हो गया। पांच दिन चलने वाले काम के चलते मुरादाबाद रूट की राज्यरानी, वंदे भारत समेत 52 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कुल 74 ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा। 19 फरवरी को मंडल रेल अधिकारी रिमॉडलिंग का जायजा लेंगे। रिमॉडलिंग के बाद बालामऊ में दो नई रेललाइन व छह प्लेटफार्मों पर ट्रेन संचालन शुरु हो जाएगा। यार्ड रिमॉडलिंग से मुरादाबाद-लखनऊ व बालामऊ-सीतापुर-उन्नाव सेक्शन में ट्रेनों की गति मिलेगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि एनआई का काम 15 से 19 फरवरी तक चलेगा। 19 फरवरी को कमीशनिंग होगी। रेल संचालन को बेहतर बनाने के लिए बालामऊ स्टेशन पर दो नई रेल लाइनें बढ़ी है। रिमाडलिंग के बाद बालामऊ स्टेशन पर अब तीन की जगह छह प्लेटफार्म होंगे। बालामऊ में नई जगह पर स्टेशन भवन...