बरेली, फरवरी 17 -- यूपी में बालामऊ स्टेशन पर ब्लॉक के चलते रविवार को अप-डाउन की 13 ट्रेनों का संचालन बंद रहा। वहीं काफी ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचीं। इसकी वजह से यात्रियों को बरेली जंक्शन पर परेशान होना पड़ा। 19 फरवरी तक ब्लॉक के चलते 78 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को अधिक दिक्कत उठानी पड़ी। रविवार को 412 लोगों ने अपने टिकट निरस्त कराये।यह ट्रेन थीं निरस्त बरेली दिल्ली, राज्यरानी, वंदेभारत, गंगासतलुज, पंजाब मेल, जनता, जम्मूतवी, जनसेवा, डबलडेकर, मालदा टाउन, राज्यरानी, वाराणसी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथयह ट्रेन पहुंचीं घंटों लेट वहीं सहरसा स्पेशल चार घंटा देरी से शाम 16.10 बजे, शक्तिनगर त्रिवेणी सवा घंटा, कुंभ स्पेशल 4:30 घंटा देरी से आएगी। त्रिवेणी एक्सप्रेस आधा घंटा लेट हो गई। अवध आसाम एक्सप...