मेरठ, अगस्त 19 -- यूपी में टोल देने वालों के राहत भरी खबर है। मेरठ-करनाल मार्ग पर पड़ने वाले टोल को अब फ्री कर दिया गया है। भूनी टोल प्लाजा पर जो वसूली कंपनी मौजूद थी, उसका ठेका भी निरस्त कर दिया गया है। दरअसल ये कार्रवाई रविवार रात टोल कर्मियों द्वारा एक फौजी से की गई मारपीट को लेकर हुई है। इस मामले में एनएचएआई ने टोल कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया है। साथ ही एक साल के लिए कंपनी को डिबार कर दिया है। एनएचएआई के बागपत के परियोजना निदेशक निरंजन सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उधर, आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, टोल कंपनी पर कार्रवाई और सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से मेरठ-करनाल मार्ग पर भूनी में टोल फ्री वाहनों का आवागमन हो रहा है। 17 अगस्त की रात करीब आठ बजे भूनी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियो...