वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 22 -- यूपी के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 40 छात्र अचानक बीमार पड़ गए। इसके पीछे फूड प्वाइजनिंग की वजह सामने आई। पता चला कि शुक्रवार की रात हॉस्टल के मेस में मशरूम की सब्जी बनी थी। उसे खाने के बाद से ही छात्रों की तबीयत खराब होने लगी। तड़के 3 बजे के करीब कुछ छात्रों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उनके साथी उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गए। इसके बाद अन्य छात्र भी बीमार पड़ने लगे। तीन दिन में 40 छात्र फूड पॉइजनिंग की चपेट में आकर बीमार हुए हैं। इनमें से 10 को भर्ती करना पड़ा। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। रविवार की रात सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.रामकुमार जायसवाल हरकत में आए। उन्होंने फौरन दो शिक्षकों को आवास पर तलब किया। उनके साथ वह न्यू यूजी हॉस्टल पहुंचे। प्रिंसिपल ...