फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर के रामगंज पक्का तालाब में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में रविवार को पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने मंच बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में गैरहिन्दुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि देश की हिंदू आबादी अस्सी फीसदी होनी चाहिए, तभी सनातन संस्कृति सुरक्षित रह सकती है। आज हालात ऐसे हैं कि हमारे बच्चों को अपने वेद, शास्त्र और धर्मग्रंथों के नाम तक नहीं पता जबकि मुस्लिम समुदाय का बच्चा-बच्चा कुरान पढ़ता है। संसद में जब अपने 470 सांसद होंगे तब देश हिंदू राष्ट्र बनेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मंच पर पहुंचे रामभद्राचार्य ने हिंदू सनातन धर्म पर बोलते हुए कई टिप्पणियां कीं। हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए उनके बयान ने सियासी हलचल को भी बढ़ा दिया है। उ...