नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- यूपी के अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय के अपर जिला जज प्रथम (फास्ट ट्रैक) परविंदर कुमार ने किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन ओमकार गुप्त के अध्यक्ष पद के निर्वाचन को निरस्त कर दिया है। अदालत ने यह फैसला चेयरमैन पद के निर्वाचन में चौथे स्थान पर रहे निर्दल प्रत्याशी गुरु प्रसाद की चुनाव याचिका पर दी है। चेयरमैन पद के चुनाव को निरस्त करने पर किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में खलबली मच गई है। वर्ष 2023 में पूरे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न हुए थे। किछौछा दरगाह निवासी ओंकार गुप्त भाजपा के टिकट पर प्रथम स्थान पाकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने में सफल हुए थे। जबकि बसखारी के मलिकपुर मकदूमनगर निवासी निर्दल उम्मीदवार गुरु प्रसाद 1490 वोट पा कर चौथे स्थान पर रहे थे। निर्दल प्रत्याशी गुरु प्रसाद ने 18 जुलाई 2023 को अपर जिला जज प्रथम (ए...