नई दिल्ली, फरवरी 6 -- यूपी के गोंडा जिले में 85 ग्राम पंचायतों में बड़ी गड़बड़ी फंस गई हैं। यहां के अलग-अलग ब्लॉकों में स्थित लगभग 85 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर सिर्फ कागजों में काम कराए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोपों से घिरीं ऐसी पंचायतों के ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी की गई। जिनसे निर्धारित तिथियों में जवाब मांगा गया। इसके साथ ही आरोपों में फंसीं पंचायतों के सचिव और प्रधान को चेतावनी दी गई है कि डिटेल नहीं देने पर सख्त कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें- डिप्टी डायरेक्टर को 15 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, 78 लाख ठगे, डॉक्टर भी शिकार जनपद के अधिकतर ब्लॉकों में सात दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें जांच से घिरी हुई नजर आ रही हैं। इन पंचायतों में योजनाओं के तहत कराए गए कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी ...