नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- यूपी के बरेली शहर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन ने नगर निगम से विभिन्न विकास परियोजनाओं की सूची मांगी है। बरेली नगर निगम ने शासन को 39 विकास कार्यों की सूची भेज दी है, जिन पर कुल मिलाकर 51.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह धनराशि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। राशि सड़कों के चौड़ीकरण, पुनर्निमाण और नाले-नालियों के निर्माण आदि कार्यों पर खर्च होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर नगर विकास विभाग ने उन कार्यों का ब्योरा मांगा है, जिनका शिलान्यास और लोकार्पण जल्द होगा है। बताया जा रहा है कि इन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं। कई कार्य अक्तूबर माह से शुरू हो सकते हैं। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी का कहना है कि शासन से निर्देश मिलते ...