सीतापुर। देवदत्त त्रिपाठी, अगस्त 16 -- यूपी में सीतापुर जिले के पांच लाख 37 हजार 844 राशन कार्ड धारकों को अगस्त महीने का राशन नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं उनका राशन कार्ड से तीन महीने के लिए नाम निलंबित किया जाएगा। इस बीच उनको राशन भी नहीं मिलेगा। कई बार ईकेवाईसी कराने के लिए कहे जाने और के बाद भी लापरवाही बरतने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। ई-केवाईसी करवाने की समय सीमा बीत गई। शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत अब ईकेवाईसी न करवाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड से नाम निलंबित किया जाएगा। इस आदेश के बाद ईकेवाईसी करवाने में लापरवाही बरतने वाले लाखों लाभार्थियों के सामने समस्या खड़ी होगी। हालांकि फिलहाल पांच साल तक के बच्चों के नामों को फिलहाल निलंबित नहीं किया जाएगा। इनकी संख्या जिले में 11,123 है। आंकड़ों को देखें तो नगरीय क्षे...