नई दिल्ली, जुलाई 17 -- यूपी के कानपुर जिले में तीन दिन के लिए जरूरत का पानी सहेज कर रख लीजिए। क्योंकि अगले तीन दिन आधे शहर को पेयजल नहीं मिलेगा। जल निगम कंपनी बाग से रावतपुर मार्ग पर पाइप लाइन की मरम्मत करने जा रहा है। 18 से 20 जुलाई तक यह चलेगा। कंपनी बाग से रावतपुर मार्ग पर एक हफ्ते से पेयजल लाइन में लीकेज था, जिसके चलते पानी प्रेशर के साथ घरों तक नहीं पहुंच रहा था। रावतपुर मार्ग पर जलभराव भी हो रहा था। जल निगम ने पाइप लाइन की मरम्मत के लिए ट्रैफिक पुलिस से परमिशन मांगी थी। जल निगम पेयजल के एक्सईएन प्रवीण यादव ने बताया कि मंजूरी मिल गई है। 18 जुलाई से मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं तीन दिन ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा। नौबस्ता, बर्रा, निराला नगर, दर्शनपुरवा, शास्त्रीनगर, पांडु नगर, राजीव पार्क, बारादेवी, बर्रा ईस्ट सेकंड, मिक्की हाउस, का...