नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 18 घंटे के मेरठ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह मेरठ को न्यू टाउनशिप का तोहफा भी देंगे। मेरठ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ समीक्षा कर जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके बाद मेरठ मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर बाद सवा तीन बजे मेरठ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह प्रस्थान कर जाएंगे। संभावना है कि सोमवार की सुबह तक कार्यक्रम में संशोधन हो सकता है। आधिकारिक कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सहारनपुर से शाम 3.15 बजे मोहिउद्दीनपुर पहुंचेंगे। मेरठ विकास प्राधिकरण की न्यू टाउनशिप का भूमि पूजन, शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.40 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन प्रस्थान कर जा...