नई दिल्ली, मई 23 -- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वैसे तो जमीन के नीचे पेट्रोलिमय पदार्थ होने की संभावना लगातार जताई गई है। बलिया से प्रयागराज तक कई ओएनजीसी इसके लिए खुदाई भी करा रहा है। इस बीच बुंदेलखंड के जालौन के एक गांव में हैंडपंप से पेट्रोलियम पदार्थ निकलने लगा है। आसपास काफी दूर तक पेट्रोल की गंध भी फैलने लगी तो मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने बर्तन में पेट्रोलियम पदार्थ को जुटाने के बाद माचिस जलाई तो आग भी लग गई। इससे तय हो गया कि हैंडपंप से निकला पदार्थ पेट्रोलियम ही है। अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों को मौके पर भेजा है। मामला जालौन के अम्बरगढ़ गांव का है। अम्बरगढ़ गांव निवासी रामलला गुर्जर के घर पर लगे हैंडपंप से बीते कुछ दिनों से पानी में कालापन और झाग आ रहा था। शुरुआत में लोगों ने ...