लखीमपुर खीरी, मई 3 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को सीडीओ अभिषेक कुमार के औचक निरीक्षण ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदी की व्यवस्था देखी। यहां कैमरे खराब मिले और शिक्षिकाएं गायब मिलीं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षिका प्रतिभा द्विवेदी तीन से चार महीनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। पूर्व में नोटिस दिए जाने के बावजूद उनकी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी। इस पर सीडीओ ने तत्काल सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए। वहीं, एक अन्य शिक्षिका अनीता गंगवार जो सीएल अवकाश के बाद से गायब हैं, उन्हें भी सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि उच्चीकरण के चलते विद्यालय का नवीन एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल लाखों की लागत से बनकर तैयार हैं, पर अभी तक उपयोग में नहीं लाए गए हैं। कारण बाउंड्...