नई दिल्ली, जून 18 -- पीलीभीत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में अस्थाई रूप से चल रहे समाजवादी पार्टी के कार्यालय को गुरुवार सुबह 10 बजे प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। समाजवादी पार्टी के बंद कार्यालय पर प्रशासन की ओर से अपना ताला डलवा दिया गया। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के दीवारों पर लगे स्लोगन को पुतवा दिया गया। इस दौरान पहले तो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। दूर खड़े होकर देखते रहे। कार्यालय में ताला पड़ने के बाद औपचारिक रूप से नक्तादाना चौराहे पर विरोध करने के लिए आए। जिस पर पुलिस से उनकी तीखी नोंकझोंक हुई। लगभग 10 मिनट तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने पुलिस लाइन में भिजवा दिया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्ध...