बरेली, नवम्बर 17 -- यूपी के बरेली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खेत में अचानक हेलीकॉप्टर के उतरने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर दौड़ पड़ी। दरअसल वायुसेना के हेलीकॉप्टर एएलएच में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को खेत में ही उतारना पड़ गया। हेलीकॉप्टर में खराबी की सूचना पर अधिकारी तकनीकी टीम के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर हेलीकॉप्टर की फोटो के साथ पूरी जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...