नई दिल्ली, फरवरी 11 -- मुरादाबाद में जमीनों के मामले में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में एसआईटी गठित कर डीएम ने रिपोर्ट मांगी है। लाकड़ी फाजलपुर गांव के गाटाओं में डाट और सेमी कॉलन जैसे चिन्हों का इस्तेमाल कर आठ गुने गाटा कर दिए गए। रियल टाइम खतौनी देखी गई तो उसमें सभी विभाजित गाटा मिलाकर 40088 गाटे प्रदर्शित हो रहे हैं। जिनके रकबों का कुल योग 5879.501 हेक्टेयर आ रहा है। खतौनी के मूल गाटे 5811 हैं और रकबा 802.5243 हेक्टेयर है। रियल टाइम खतौनी में देखने में आया है कि इस ग्राम के गाटाओं के आगे डॉट, सेमी कोलन आदि स्पेशल करेक्टर चिन्ह के जरिए यह घपला किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और नायब तहसीलदार भोजपुर की विशेष जांच कमेटी बना कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। मुरादा...