बहराइच।अमरनाथ त्रिवेदी, अप्रैल 22 -- जिले की महसी तहसील के घूरेहरी पुर में घूर देवी मंदिर है,जहां श्रद्धा और विश्वास के आगे मजहबी दीवारें कोई मायने नहीं रखती हैं। 18 वर्षों से निरंतर जैतापुर के मोहम्मद अली इस मंदिर के प्रबंधक हैं। मुस्लिम शख्स के मन में देवी मां की सच्ची सेवा व अटूट श्रद्धा कौमी एकता का संदेश देती है। नवरात्रि आते ही मंदिर में भीड़ लगने लगती है। मोहम्मद अली ही व्यवस्था की देखरेख साफ सफाई खुद करते हैं। जैतापुर के मोहम्मद अली हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बने हैं। इनके दिल में हर मजहब के लिए सम्मान है। जितनी शिद्दत से पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं उतनी ही आस्था से सुबह शाम मंदिर में पूजन व देख रेख करते हैं। देवी मां के प्रति आस्था के चलते वह जैतापुर के घूरदेवी गांव में घूरदेवी मंदिर का निर्माण करवा चुके हैं। अब हनुमानगढ़ी की तर्ज ...