नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यूपी के अलीगढ़ जिले में रात से हो रही मूसलाधार बारिश अलीगढ़ में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। नया व पुरान दोनों शहर डूब गए हैं। भारी बारिश व जलभराव को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सांसद, विधायक, मेयर व अफसरों के आवास के बाहर जलजमाव हो गया है। नौकरीपेशा वाले लोग फंसे हुए हैं। घरों से कदम निकालना मुश्किल हो गया है। दिन में भी भारी बारिश व वज्रपात का अलर्ट है। जलभराव के कारण जवाहर भवन में होने वाली नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक अब हैबिटेट सेंटर में होगी। तेज बारिश ने अलीगढ़ नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। भारी बारिश शहर के कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न हो गईं। जलजमाव से नालियां और सड़क पानी से एक हो गईं। बारिश का पानी सड़कों पर ही नहीं, घरों के अंदर तक घुस गया है। भार...